लंदन । इंग्लैंड में गुरुवार से शुरु हुये क्रिकेट के महाकुंभ ‘आईसीसी विश्वकप’ के मौके पर गुगल ने डुडल बनाकर दुनियाभर में फैले अपने क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया।
डुडल में ‘ओ’ अक्षर को क्रिकेट की बॉल के रुप में दर्शाया गया है जबकि ‘एल’ अक्षर को विकेट के तौर पर दिखाया गया है। एनिमेटेड डुडल में एक क्रिकेट बॉल और तीन विकेट लगाए गए हैं। डुडल पर क्लिक करते ही गेंदबाज बल्लेबाज को गेंद करता दिखाई दे रहा है और क्षेत्ररक्षण कर रहा क्षेत्ररक्षक उसे कैच करता दिखाई देगा।
इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले आईसीसी विश्वकप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह सभी टीमें कुल 48 मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल है।
इस बार विश्वकप के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है। सभी टीमों को राउंड रॉबिन प्रारूप में मुकाबले खेलने होंगे और अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। विश्वकप का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। भारत का पहला मुकाबला पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।