नई दिल्ली। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने बाल दिवस के मौके पर बच्चों को समर्पित डूडल बनाया और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को उनकी जयंती पर याद किया है।
गूगल ने टेलीस्कोप के जरिये अंतरिक्ष में देखते बच्चे का डूडल बनाकर बच्चों की जिज्ञासु और खोजी प्रवृति को दर्शाया है। गूगल के डूडल में बच्चा ब्रह्मांड के बारे अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए टेलीस्कोप की मदद में आकाश में ग्रहों, उपग्रहों, नक्षत्रों, आकाशगंगा तथा अंतरिक्ष की अन्य गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन करता हुआ दिख रहा है। डूडल से साफ जाहिर होता है बच्चों के सामने संभावनाओं का अनंत आकाश है जिसे वे छू लेना चाहते हैं।
गौरतलब है कि पंड़ित नेहरु के जन्म दिवस को ही बाल दिवस के रूप में बनाया जाता है। उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री को बच्चों से काफी लगाव था अाैैर बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरु कहकर बुलाते थे। बच्चों के प्रति चाचा नेहरु के प्यार को देखते हुए उनके जन्मदिवस को ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।