हाई बजट में मौजूद पिक्सल 3 सीरीज़ के फोन पाने की चाह रखने वालों के लिए एक खुशी की बात सामने आई है। खबर है कि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल के सस्ते वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एंडरॉयड पोलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल कंपनी अपने हिट स्मार्टफोन पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल के ‘लाइट’ वर्ज़न पर काम कर रही है। ये दोनों ही फोन पिक्सल 3 लाइट और पिक्सल 3 एक्सएल लाइट नाम के साथ लॉन्च किए जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार गूगल अपने इस फोंस को नए साल की पहली छमाही में पेश कर देगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल पिक्सल सीरीज़ के लाइट वर्ज़न को सबसे पहले यूएसए में लॉन्च करेगी और ये फोन मई महीने से पहले ही बाजार में उतार दिए जाएंगे।
google pixel 3 ite pixel 3 xl lite के फीचर्स
1.ये फोन 4जीबी रैम व 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होंगे तथा प्रोसेसिंग के लिए इनमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट या फिर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया जा सकता है।
2.गूगल पिक्सल 3 लाइट और पिक्सल 3 एक्सएल लाइट में 12-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा
3.ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेंगे।
4.पिक्सल 3 लाइट को जहां कंपनी की ओर से 5.5-इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है वहीं पिक्सल 3 एक्सएल लाइट में 6-इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है।
5.गूगल पिक्सल 3 के लाइट वर्ज़न को कपंनी द्वारा 28,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
6.पिक्सल 3 एक्सएल लाइट का मूल्य अधिकतम 35,000 रुपये तक हो सकता है।