Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Google pixel 3a pixel 3a xl officially launched india price specifications - GOOGLE PIXEL 3A और PIXEL 3A XL लॉन्च, जानिए इनके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business GOOGLE PIXEL 3A और PIXEL 3A XL लॉन्च, जानिए इनके दमदार फीचर्स

GOOGLE PIXEL 3A और PIXEL 3A XL लॉन्च, जानिए इनके दमदार फीचर्स

0
GOOGLE PIXEL 3A और PIXEL 3A XL लॉन्च, जानिए इनके दमदार फीचर्स
Google pixel 3a pixel 3a xl officially launched india price specifications
Google pixel 3a pixel 3a xl officially launched india price specifications
Google pixel 3a pixel 3a xl officially launched india price specifications

लंबे समय से चर्चा थी कि गूगल पिक्सल सीरीज़ को बढ़ाने की योजना बना रही है और इसके तहत सस्ते यानि कम कीमत वाले पिक्सल फोन लॉन्च किए जाएंगे। इस नए पिक्सल फोंस का नाम भी लीक में सामने आ चुका था, जिन्हें Pixel 3a और Pixel 3a XL कहा गया था। वहीं आज तमाम लीक्स पर रोक लगाते हुए अपने फैन्स की उत्सुकताओं को शांत करते हुए Google ने नए पिक्सल स्मार्टफोंस से पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी की ओर से Pixel 3a और Pixel 3a XL टेक मंच पर लॉन्च कर दिए गए हैं।

google pixel 3a pixel 3a xl के फीचर्स

1.Google की ओर से Pixel 3a को 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है।

2.यह फोन 2220 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.6-इंच की फुलएचडी+ जीओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।

3.इसी तरह Pixel 3a XL को कंपनी द्वारा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है

4.इस फोन मॉडल में 2160 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी+ जीओएलईडी डिसप्ले दी गई है।

5.Pixel 3a और Pixel 3a XL को एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड क्यू पर अपडेट हो जाएंगे।

6.ये दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल 64बिट वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट करते है। जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करते हैं।

7.ग्राफिक्स के लिए इन दोनों पिक्सल मॉडल्स में एड्रेनो 615 जीपीयू दिया गया है।

8.Google की ओर से Pixel 3a और Pixel 3a XL को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

9.Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स363 कैमरा सेंसर दिया गया है।

10.इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

11.Pixel 3a और Pixel 3a XL में सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए रियर फिंग​रप्रिंट सेंसर दिया गया है।

12.पावर बैकअप के लिए Pixel 3a में जहां 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है वहीं Pixel 3a XL 3,700एमएमएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

13.गूगल की ओर से Pixel 3a और Pixel 3a XL को जस्ट ब्लैक और क्लीयर वाईट कलर में लॉन्च किया गया है।