Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गूगल पिक्सल एक्सएल की कीमत में भारी कटौती - Sabguru News
होम Breaking गूगल पिक्सल एक्सएल की कीमत में भारी कटौती

गूगल पिक्सल एक्सएल की कीमत में भारी कटौती

0
गूगल पिक्सल एक्सएल की कीमत में भारी कटौती
Google Pixel XL gets a huge price cut, now available for Rs 39990
Google Pixel XL gets a huge price cut, now available for Rs 39990
Google Pixel XL gets a huge price cut, now available for Rs 39990

नई दिल्ली। पहले जेनरेशन के पिक्सल एक्सएल ‘क्वाइट ब्लैक’ रंग के वेरिएंट की कीमत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर मंगलवार को 36,000 रुपए की कमी की गई है। इस डिवाइस को अभी भी सबसे अधिक विश्वसनीय उपकरण माना जाता है और यह शुद्ध एंड्रायड अनुभव मुहैया कराता है। इस स्मार्टफोन की पहले कीमत 76,000 रुपए थी, जो अब घटकर 39,999 रुपए हो गई है।

इस दौरान नए पिक्सल 2एक्सएल की कीमत में भी कमी की गई है और यह फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

गूगल ने पहले एक बयान में कहा था कि इसके 64 जीबी मॉडल की पहले कीमत 73,000 रुपए थी और 128 जीबी मॉडल की कीमत 82,000 रुपए थी। यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और देश भर में खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

गूगल पिक्सल एक्सएल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन ‘क्वाइट ब्लैक’, ‘वेरी सिल्वर’ और ‘रियली ब्लू’ रंगों में उपलब्ध है।

गूगल पिक्सल 2एक्सएल में 6.0 इंच का पी-ओएलईडी डिस्प्ले हैं, जिसका क्यूएचडी प्लस (1440 गुणा 2880) पिक्सल रेजोल्युशन है और इसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 हैं। इसके ऊपर कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड ओरियो के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है तथा इसकी बैटरी 3,520 एमएएच की है।