Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जानिए Google Plus के बंद होने के कारण और क्या होगा गूगल प्लस के बंद होने के बाद - Sabguru News
होम Headlines जानिए Google Plus के बंद होने के कारण और क्या होगा गूगल प्लस के बंद होने के बाद

जानिए Google Plus के बंद होने के कारण और क्या होगा गूगल प्लस के बंद होने के बाद

0
जानिए Google Plus के बंद होने के कारण और क्या होगा गूगल प्लस के बंद होने के बाद
google-plus-closed

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं गूगल प्लस के बारे में जिसके बारे में यदि आप अवगत नहीं है तो आपको बता दें गूगल प्लस जल्द ही बंद होने जा रहा है जी हां गूगल ने चीज की घोषणा करी है कि गूगल प्लस 2 अप्रैल 2019 को पूरी तरीके से बंद हो जाएगा।

google-plus-closed
google-plus-closed

इसके लिए गूगल ने इसकी घोषणा के समय से लेकर बंद होने तक का समय दिया है जिसमें कि आप अपनी तस्वीरों का व अन्य डाटा का बैकअप ले सकते हैं आपके मन में यह सावन होगा कि आखिर यह बंद हो क्यों रहा है तो सबसे पहले बात करते हैं इसकी शुरुआत की गूगल प्लस 28 जून 2011 को लांच हुआ था और यह फेसबुक के कंपटीशन में उतरा था लेकिन गूगल की सोच के अनुसार यह उतना वृद्धि नहीं कर पाया।

लोगों ने इसका इस्तेमाल तो जरूर किया लेकिन यह उतना ज्यादा लोगों के लिए पसंद का कारण नहीं बन पाया जितना कि गूगल ने अनुमान लगाया था लेकिन फिर भी गूगल प्लस के कहीं ज्यादा यूजर हैं जिनकी संख्या बताना मुश्किल है लेकिन गूगल इस चीज में बहुत ही साफ सुथरा चलता है।

यदि उसे लगा उसका कोई प्रोडक्ट सही से काम नहीं कर पा रहा तो या तो वैसे बढ़ाने के लिए प्रयास करता है या उसके भविष्य के अनुमान लगाकर उसे बंद करना ही बेहतर समझता है तो आपको बता दें यदि आपने अपने गूगल प्लस अकाउंट का कोई बैकअप नहीं लिया है तो 2 अप्रैल 2019 से पहले पहले तक आप अपना सारा बैकअप लेने ताकि आपके डाटा संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आपको ना आए।

2 अप्रैल, 2019 को उपभोक्ता (व्यक्तिगत) खातों के लिए Google + बंद

  • दिसंबर 2019 में, हम हमारे कम उपयोग और एक सफल उत्पाद है कि उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा बनाए रखने में शामिल चुनौतियों के कारण अप्रैल 2019 में उपभोक्ताओं के लिए बंद गूगल + निर्णय की घोषणा की।
  • हम आपको Google + का हिस्सा बनने और अपने फ़ोटो और अन्य सामग्री डाउनलोड करने के तरीके सहित अगले चरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.
  • 2 अप्रैल को, आपका google + खाता और आपके द्वारा बनाए गए किसी भी google + पृष्ठ को बंद कर दिया जाएगा।
  • हम उपभोक्ता Google + खातों से सामग्री हटाना शुरू करेंगे ।
  • आपके एल्बम संग्रह और आपके google + पृष्ठों में google + से फ़ोटो और वीडियो भी हटा दिए जाएंगे ।
  • आप डाउनलोड कर सकते है और अपनी सामग्री को बचाने के लिए, बस ऐसा करने के लिए अप्रैल से पहले सुनिश्चित करें। ध्यान दें कि Google फ़ोटो में समर्थित फ़ोटो और वीडियो को हटाया नहीं जाएगा।
  • उपभोक्ता google + खाते, google + पृष्ठ, और एल्बम संग्रह से सामग्री हटाने की प्रक्रिया में कुछ महीने लगेंगे, और सामग्री इस समय के माध्यम से रह सकती है।