Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Google remembers Madhubala by creating a doodle on 86th birthday-गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को किया याद - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को किया याद

गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को किया याद

0
गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को किया याद
Google remembers Madhubala by creating a doodle on 86th birthday
Google remembers Madhubala by creating a doodle on 86th birthday
Google remembers Madhubala by creating a doodle on 86th birthday

मुंबई। गूगल ने गुरुवार को अपना डूडल दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के नाम कर दिया। मधुबाला की 86वीं जयंती मनाई जा रही है। गूगल ने आज का अपना डूडल मधुबाला को समर्पित किया है। गूगल ने अपने डूडल पर मधुबाला की एक बेहतरीन स्केच लगाया है।

मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता अताउल्लाह खान में रिक्शा चलाया करते थे। वर्ष 1942 में मधुबाला को बतौर बाल कलाकार बेबी मुमताज के नाम से फिल्म बसंत में काम करने का मौका मिला। बेबी मुमताज के सौंदर्य से अभिनेत्री देविका रानी काफी मुग्ध हुयी और उन्होंने उनका नाम मधुबाला रख दिया।

मधुबाला ने अभिनेता और गायक किशोर कुमार के साथ शादी की थी। मधुबाला के करियर की उल्लेखनीय

फिल्मों में महल, फागुन, हावडा ब्रिज, कालापानी, चलती का नाम गाड़ी, मुगल आजम, झुमरू, हाफ टिकट आदि शामिल हैं। अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिल में खास पहचान बनाने वाली मधुबाला 23 फरवरी 1969 को इस दुनिया को अलविदा कह गई।