Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Google को मिली Quantum Supremacy, जो 200 सेकंड में पूरा कर देगा हजारों साल का टास्क - Sabguru News
होम Business Google को मिली Quantum Supremacy, जो 200 सेकंड में पूरा कर देगा हजारों साल का टास्क

Google को मिली Quantum Supremacy, जो 200 सेकंड में पूरा कर देगा हजारों साल का टास्क

0
Google को मिली Quantum Supremacy, जो 200 सेकंड में पूरा कर देगा हजारों साल का टास्क
google-says-quantum-computer-beat-10000-year-task-in-seconds
google-says-quantum-computer-beat-10000-year-task-in-seconds
google-says-quantum-computer-beat-10000-year-task-in-seconds

टेक डेस्क। Google ने हाल ही में ऐसा ऐलान किया है, जिसके बारे में जानकर पूरी दुनिया हैरान हो रही है। Google ने Quantum Supremacy हासिल कर ली है, जो सेकेंड्स में हजारों साल का टास्क पूरा कर देगा।

लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गूगल टेस्ट का रिजल्ट साइंस पत्रिका Nature में पब्लिश हुआ था। रिसर्चर्स का कहना है कि क्वांटम सुप्रीमेसी का अर्थ है कि जिस कैलकुलेशन को क्वांटम कंप्यूटर कर सकता है, उसे एक साधारण कंप्यूटर अपने पूरे जीवनकाल में नहीं कर सकता। कहा जा जा रहा है कि इससे कंप्यूटिंग पूरी तरह से बदल सकती है।

दरअसल, जहां ट्रेडीशनल कंप्यूटर किसी भी इन्फॉर्मेशन को ‘बाइनरी सिस्टम’ यानी ‘0’ या ‘1’ में स्टोर करता है। वहीं, यह क्वांटम कंप्यूटर इसे ‘क्यूबिट्स’ यानी 0 और 1 में साथ-साथ स्टोर कर लेता है। इससे किसी भी सूचना को स्टोर करने की क्षमता काफी बढ़ जाती है।

बता दें, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- ‘Quantum Computing भविष्य में क्या कर सकता है, उसे लेकर उत्साहित हूं. यह हमें एक नए लैंग्वेज बोलने का तरीका देता है, जिससे दुनिया को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा, सिर्फ 1 और 0 से नहीं, बल्कि इसके सभी स्टेट्स – सुंदर, जटिल और लिमिटलेस संभावनाओं के साथ। उन्होंने इसे टीम की बड़ी उपलब्धि बताया।

उधर, IBM ने गूगल के इस दावे को गलत ठहराया है। आईबीएम का कहना है कि गूगल के दावे के अनुसार, खास तरह की इस गणना में सुपर कंप्यूटर को 10 हजार साल लगेंगे, ऐसा नहीं है। क्योंकि सुपर कंप्यूटर इस टास्क को सिर्फ 2.5 दिन में हल कर सकता है।