टेक डेस्क दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल इन दिनों एक बड़ी मुसीबत में फंस गया है। जी हाँ, गूगल पर 1,420 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। गूगल पर यह जुर्माना यूट्यूब (YouTube) पर चिल्ड्रेन प्राइवेसी लॉ (children privacy law) के उल्लंघन की वजह से लगा है। इसके बाद बाद अग गूगल को 1,420 करोड़ रुपये सेटलमेंट के तौर पर चुकाने होंगे।
मीडिया के अनुसार, विज्ञापन के लिए डाटा एकत्रित करने के दौरान यूट्यूब ने चिल्ड्रेन प्राइवेसी लॉ उल्लंघन का दोषी पाया गया। आपको जानकारी में बता दें, अगर न्याय विभाग से इस बात की स्वीकृति मिल जाती है तो यह चिल्ड्रन प्राइवेसी उल्लंघन से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा सेटलमेंट केस होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ प्राइवेसी ग्रुप्स ने यूट्यूब पर चिल्ड्रन प्राइवेसी लॉ के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि यूट्यूब ने 13 साल से कम आयु के बच्चों से जुड़ा डाटा उनके माता-पिता की अनुमति के बिना एकत्रित किया। एफटीसी इस मामले में अपना निर्णय सितंबर में सुना सकती है। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में यूरोपीय संघ ने प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन को लेकर गूगल पर 1.49 अरब यूरो यानि करीब 117 अरब रुपये का जुर्माना लगाया है।