सबगुरु न्यूज-सिरोही। पंचायत समिति सिरोही वार्ड संख्या 07 के उप चुनाव की तिथि नजदीक आते-आते चुनाव प्रचार में बडे नेताओं की शिरकत बढ रही है। इसके तहत शुक्रवार को भाजपा की प्रत्याशी योगेश्वरीदेवी के चुनाव कार्यालय का सिन्दरथ बस स्टेण्ड़ के सामने व कृष्णगंज में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार योगेश्वरी कुंवर के पक्ष में आम जनता को सम्बोधित करते हुए मतदान करने की अपील की।
देवासी ने इस मौके पर सरकार द्वारा आम जनता के हितकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने आगामी 12 जून को होने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत चयनित किसी भी निजी चिकित्सालय के अन्दर 30 हजार से लेकर 3 लाख तक निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान किये गये वायदों को पूर्ण करने के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री के कांग्रेस मुक्त भारत की ओर साकार होते सपने के बारे में बताया।
लुम्बाराम चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी रही है। चुनाव के दौरान किसानों से किये गये वायदे पर खरी उतरी है। समस्त किसानों के 50 हजार माफ करके सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया जो सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई पाईप लाईन योजना, फसल बीमा योजना, प्रमाणित बिज वितरण योजना, जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु योजना, बिज मिनीकिट योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया। सिरोही प्रधान प्रज्ञा कुंवर ने अनुरोध किया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ लेवें।
सिरोही नगर परिषद सभापति ताराराम माली ने सरकार उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंषन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व सुकन्या योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमन्त पुरोहित ने अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही युवाओं को चुनाव के तहत् जिम्मेदारीयां दी गई।
इस दौरान जिला उप प्रमुख कानाराम चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रक्षा भण्ड़ारी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह, पंचायत समिति सिरोही के उप प्रधान नरेश प्रजापत, कालन्द्री मंडल अध्यक्ष नेनसिंह राजपूरोहित, जावाल मंडल अध्यक्ष छगन घांची, जिला महामंत्री मदनसिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान प्रकाश राज रावल जिला महामंत्री, उपाध्यक्ष आनन्दपालसिंह, दीपेन्द्रसिंह पीथापुरा, ईश्वरसिंह बालावत, मण्ड़ल महामंत्री हमीराराम मेघवाल, जेटाराम वागरी, प्रहलादराम देवासी, मण्ड़ल अध्यक्ष अनादरा ड़ायालाल दवे, व दिनेश माली, हिदाराम, तेजाराम, हरीश पुरोहित, गोवर्धनसिंह, कृष्णगंज सरपंच छोगाराम लोहार, मंजुला पुरोहित, सिन्दरथ सरपंच गेरी देवी मेघवाल, मनीश रावल, पहाड़सिंह, दलाराम भील, कान्तिलाल रावल, गणेश माली सिन्दरथ, मंछाराम हिरागर, सकाराम हिरागर, इन्द्रादेवी रावल, पुश्पा लोहार, भावना, जसीया राजपूत, दीपेन्द्रसिंह आदि अन्य समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।