Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : श्री सीता गौशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : श्री सीता गौशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव

अजमेर : श्री सीता गौशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव

0
अजमेर : श्री सीता गौशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव

अजमेर। पहाड़गंज स्थित श्री सीता गौशाला में मंगलवार को धूमधाम से गोपाष्टमी उत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान ओमप्रकाश मंगल रहे। परिवार की ओर से गिरधारीलाल मंगल पत्नी कमलेश मंगल ने यज्ञ अनुष्ठान में आहुति प्रदान की।

संयोजन उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर शहर के गणमान्य गौभक्त समाज सेवी एवं राजनेताओं ने सुरभि महायज्ञ में भाग लिया एवं गौ माता की पूजा अर्चना कर विश्वकल्याण की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने गौ माता को भारतीय संस्कृति एवं शास्त्र और समृद्धि का मजबूत आधार बताया। इसी क्रम में उपमहापौर नीरज जैन में गौ माता को आध्यात्मिक एवं सामाजिक उन्नयन का कारक बताया।

कार्यक्रम का संचालन उमेश गर्ग ने किया और गौ माता को सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक समरसता का प्रतीक बताते हुए प्रत्येक जन को गौ माता की सेवा का आह्वान किया साथ ही कहा कि आज गौमाता संकट में है और आपको पुकार रही है।

गौ संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मजबूत कानून बनाने की भी मांग की गई, गौशाला में सदैव सहयोग देने के लिए समाजसेवी रमेशचंद अग्रवाल का शॉल व श्रीफल से स्वागत किया गया। स्वर्गीय सीताराम मंत्री की स्मृति में शेड बनाने के लिए उनकी धर्मपत्नी आशालता मंत्री का शाल पहनाकर स्वागत किया गया। अनुष्ठान पंडित संतोष शर्मा द्वारा कराया गया।

उपरोक्त उत्सव में उद्योगपति एवं समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल, शिवशंकर फतेहपुरिया, गिरधारीलाल मंगल, विधायक अनिता भदेल, उपमहापौर नीरज जैन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं पार्षद भारतीय श्रीवास्तव, समाजसेवी राजेंद्र मित्तल, विष्णुप्रकाश गर्ग, किसनचंद बंसल, ओमप्रकाश गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण जैन, सुनील गर्ग, वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेश तापड़िया, हंसराज अग्रवाल, वैश्य महामंत्री उमेश गर्ग, द्वारकाप्रसाद मंगल, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, एडवोकेट अजय गोयल, विष्णु मंगल, आलोक महेश्वरी, सुरेश मंगल, मनोज सिंगल, प्रहलाद गुप्ता सहित भारी संख्या में मातृशक्ति, गौभक्त श्रद्धालु उपस्थित होकर गौ माता की आरती एवं प्रदक्षिणा की। सभी गौभक्तों को पद भोग-अन्नकुट प्रसाद का वितरण किया गया।