Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Government abolishes import duty on LED TV panels - Sabguru News
होम Business दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, LED टीवी पैनल पर आयात शुल्क समाप्त

दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, LED टीवी पैनल पर आयात शुल्क समाप्त

0
दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, LED टीवी पैनल पर आयात शुल्क समाप्त
Government abolishes import duty on LED TV panels
Government abolishes import duty on LED TV panels
Modi government gift before diwali, import duty on LED TV panel ends

नयी दिल्ली  सरकार ने देश में मेक इन इंडिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर आयात शुल्क को समाप्त कर दिया है। पहले इस पर पाँच प्रतिशत आयात शुल्क लग रहा था जिसे अब घटाकर शून्य कर दिया गया है।

इस संबंध में मंगलवार देर रात अधिसूचना जारी की गयी थी। एलईडी टीवी के निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है और टीवी की कुल उत्पादन लागत में इसकी हिस्सेदारी 65 से 70 प्रतिशत होती है। अधिसूचना में कहा गया है कि एलईडी विनिर्माण के लिए 15.6 इंच और इससे बड़े ओपन सेल तथा लाइट एमिटिंग डायॉड (एलईडी) टीवी पैनल पर आयात शुल्क शून्य कर दिया गया है।

इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि एलसीडी के ओपन सेल और एलईडी टीवी पैनल के विनिर्माण में उपयोग होने वाली वस्तुओं जैसे फिल्म पर चिप, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और सेल पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।