नयी दिल्ली सरकार ने देश में मेक इन इंडिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर आयात शुल्क को समाप्त कर दिया है। पहले इस पर पाँच प्रतिशत आयात शुल्क लग रहा था जिसे अब घटाकर शून्य कर दिया गया है।
इस संबंध में मंगलवार देर रात अधिसूचना जारी की गयी थी। एलईडी टीवी के निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है और टीवी की कुल उत्पादन लागत में इसकी हिस्सेदारी 65 से 70 प्रतिशत होती है। अधिसूचना में कहा गया है कि एलईडी विनिर्माण के लिए 15.6 इंच और इससे बड़े ओपन सेल तथा लाइट एमिटिंग डायॉड (एलईडी) टीवी पैनल पर आयात शुल्क शून्य कर दिया गया है।
इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि एलसीडी के ओपन सेल और एलईडी टीवी पैनल के विनिर्माण में उपयोग होने वाली वस्तुओं जैसे फिल्म पर चिप, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और सेल पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।