Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सरकार ने प्याज के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक - Sabguru News
होम Delhi सरकार ने प्याज के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

सरकार ने प्याज के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

0
सरकार ने प्याज के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

नई दिल्ली। सरकार ने देश में प्याज के मूल्य में कमी लाने के उद्देश्य से प्याज के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्याज के निर्यात पर रोक लगाने को लेकर आज यहां अधिसूचना जारी कर दी गई। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अनेक हिस्सों में प्याज का खुदरा मूल्य 50 से 60 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। सरकार ने 50 हजार टन प्याज का बफर स्टाक बनाया था जिसमें से दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश और त्रिपुरा को प्याज की आपूर्ति भी की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी के सफल और कुछ अन्य माध्यमों से 23 से 24 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। महाराष्ट्र तथा कई अन्य राज्यों भारी वर्षा और बाढ के कारण प्याज के परिवहन में समस्या आ रही है। सरकार ने कुछ एजेंसियों की सीमित मात्रा में प्याज के आयात का निर्देश भी दिया है।