बेंगलूरु | एक तरफ ISRO वैज्ञानिक Chandrayaan–2 की लॉन्चिंग प्रोग्राम में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार वैज्ञानिकों की सैलरी काटने में जुटी है। सरकार ने 12 जून 2019 के एक आदेश में कहा कि- ISRO वैज्ञानिकों को 1996 से 2 अतिरिक्त वेतन–वृद्धि के रूप में मिल रही प्रोत्साहन राशि अब से नहीं मिलेगी। इससे ISRO के करीब 85-90% वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को तनख्वाह में 8-10 हजार रुपए का नुकसान होगा।