जोधपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहागड़ के चिकित्सक को 12500 रूपए की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी गोपाल सिंह ने बताया कि चिकित्सक प्रदीप विश्नोई ने यह रिश्वत परिवादी पप्पू सिंह के बकाया बिलों का भुगतान करने के एवज में ली थी।
उन्होंने बताया कि परिवादी पप्पू सिंह जोधपुर जिले के लोहागड़ में सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र में राज्य सरकार की योजना के तहत प्रसूताओं को नाश्ता उपलब्ध कराती है। जिसका 85000 रूपए का भुगतान बकाया चल रहा था। इस बकाये के भुगतान के लिए चिकित्सक ने 25 प्रतिशत कमीशन मांगा था और आज पचास हजार रूपए का चैक देने के एवज में 12500 रूपए की राशि ली थी।
उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने चिकित्सक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसकी जेब से राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।