नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर दस रुपए और डीजल पर तेरह रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढा दिया है। सरकार ने मंगलवार देर रात इसका ऐलान किया। यह फैसला बुधवार से लागू हो गया।
दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क बढाने से हालांकि पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर कोई फर्क नहीं पडेगा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से तेल उत्पादक देशों से मांग काफी घट जाने से कच्चे तेल की कीमतें निचले स्तर पर हैं। वर्तमान में देश में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 22.98 रुपए प्रति लीटर है। डीजल पर उत्पाद शुल्क 18.83 रुपए प्रति लीटर है।
यह भी पढें
अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के बाद लोहाखान तक पहुंचा ‘कोरोना’
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3193, एक की मौत
कांस्टेबल पत्नी की हत्या करने वाला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ा
पीपल पूर्णिमा पर लगा कोरोना का ‘ग्रहण’
देश में कोरोना के रिकार्ड 2958 नए मामले, मृतकों की संख्या बढकर 1694
ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या इटली से अधिक
कोरोना से विश्व में 36.62 लाख संक्रमित, 2.57 लाख की मौत