अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र अजमेर जिले के केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण-19 के मद्देनजर चिकित्सा उपकरणों पर एक करोड़ दो लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (TMFT) की ओर से इसकी स्वीकृति जारी कर दी गई है। खनन श्रमिक कल्याण के लिए गठित टीएमएफटी के 65 करोड़ रुपये में से तीस फीसदी राशि चिकित्सा व्यवस्था में खर्च की जानी है। इसके लिए पहली किश्त एक करोड़ आठ लाख नौ हजार रुपये मंजूर किए गए है जिसमें से अकेले एक करोड़ दो लाख रुपए राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में संसाधन जुटाने पर व्यय किए जाएंगे। इसके तहत 90 लाख रुपए की राशि से छह वेंटिलेटर तथा 12 लाख रुपए की राशि से पंद्रह आईसीयू बैड को मंजूरी मिली है।
उल्लेखनीय है कि गत सात अप्रेल को अजमेर में अतिरिक्त जिलाधीश कैलाशचंद्र शर्मा की उपस्थिति में ट्रस्ट की बैठक हुई थी जिसमें बीस प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी भी इसमें उपस्थित थे। खास बात यह है कि ट्रस्ट द्वारा जारी की गई इस राशि में से सर्वाधिक राशि केकड़ी पर तथा महज छह लाख नौ हजार रुपए अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ पर खर्च किए जाएंगे।