Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Government is committed for the upliftment of the village and the poor: Yogi Adityanath-गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ - Sabguru News
होम India Politics गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ

गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ

0
गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ
गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ
गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ
गांव और गरीब के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है सरकार : योगी आदित्यनाथ

बस्ती । गांव और गरीब के उत्थान के जरिये उत्तर प्रदेश को विकास पर रास्ते पर ले जाने का संकल्प दोहराते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा,सड़क और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों में सुधार की बदौलत राज्य तेजी से विकास के पथ पर दौड़ने लगा है।

जिले के तपसीधाम आश्रम मे आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश मे एक साल के भीतर 13 लाख गरीबो के लिये आवास निर्माण कराया गया जबकि 40 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। इसके अलावा 64 हजार मजरों को बिजली से जो़ड़ा गया है।

यातायात के साधनो को विकसित करने के लिए सड़को को गडढ़ा मुक्त करने के साथ ही सात हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को बढ़ा कर 11 हजार किलोमीटर किया गया है। सभी को राशन कार्ड,हर बच्चे को बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की गुणवत्ता पूर्ण रूप से शिक्षा की व्यवस्था कराया गया है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार एेतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई स्थलो को पर्यटन स्थल के रूप मे विकासित करने के लिए काम कर रही है। मन्दिर और मठ एकात्मकता का सन्देश देते है। इन धार्मिक स्थलों से देश की आखण्डता के प्रति सजगता का सन्देश दिया जाता है