टोंक। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज टोंक में जिला कलेक्टर न्यायालय में राजकीय अभिभाषक और उसके साथी को आज 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की टोंक चौकी में शिकायत की कि उसके जिला कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन एक मामले में राजकीय अभिभाषक जुगनू शर्मा निर्णय उसके पक्ष में कराने और सरकार की तरफ से अपील नहीं करने की एवज में अपने साथी अधिवक्ता बसंत कुमार जैन के जरिए उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की टोंक इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए जुगनू और बसंत को परिवादी से पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।