इंदौर । मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के समुचित प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मामले में कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो ऐसे जिम्मेदार पाये गये अधिकारियों के विरुध्द सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्री सिंह ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के समुचित प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने पुलिस अधिकारियों को बदमाशों और मनचलों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे महिला अपराधों पर कांग्रेस की ओर से सरकार को घेरने के सवाल पर श्री सिंह ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के मामलों में मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासन काल में नम्बर एक पर था।