Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सरकार: मंत्रालयों की कोई वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी खामियों से परेशानी
होम Breaking सरकार: मंत्रालयों की कोई वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी खामियों से परेशानी

सरकार: मंत्रालयों की कोई वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी खामियों से परेशानी

0
सरकार: मंत्रालयों की कोई वेबसाइट हैक नहीं, तकनीकी खामियों से परेशानी
Government No website hacks trouble with technical fault
Government No website hacks trouble with technical fault
Government No website hacks trouble with technical fault

नयी दिल्ली सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की वेबसाइट हैक होने संबंधी मीडिया रिपोर्टाें को खारिज करते हुए आज कहा कि तकनीकी खामियों के कारण वेबसाइट पहुंच से बाहर हुयीं।

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया,“ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के अधिकारियों ने एनआईसी डाटा सेंटर में उचित जांच-पड़ताल के बाद पुष्टि की है कि रक्षा मंत्रालय और किसी भी अन्य वेबसाइट काे हैक नहीं किया गया है और किसी भी प्रकार का कोई साइबर हमला नहीं हुआ है।”

वक्तव्य में कहा गया कि आज दोपहर के बाद एनआईसी सेंटर स्थित करीब 10 सरकारी वेबसाइट के स्टोरेज में तकनीकी खराबी के कारण सभी वेबसाइट पहुंच से बाहर हो गयी थीं।

इस खराबी को दुरूस्त करने के बाद से रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, लोक उद्यम विभाग, चुनाव आयोग, ईपीएफओ, श्रम मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट अब ठीक हो गयी हैं तथा सभी काम कर रही हैं।