लखनऊ। कोरोना वायरस के खतरे से घबराने की बजाय ऐहतियात बरत कर इस चुनौती का सामना करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब तबके के राशन पानी और घर खर्च का इंतजाम सरकार करेगी।
योगी ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में यहां कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार सभी यथासंभव उपाय कर रही है हालांकि इस काज में जनसहभागिता की जरूरत है। लोगों को वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे बचाव के लिये उन्हे सावधान रहना होगा। लाेगबाग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले और अपने रिश्ते नातेदारों और मित्राें को भी ऐसा ही करने की सलाह दें।
उन्होने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सभी मेट्रो सेवायें,सरकारी और निजी बसें पूरी तरह बंद रहेंगी। शहरों के माल सिनेमा हाल और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। लोगों से अपील की जाती है कि वे अपने स्वास्थ्य की खातिर घरों में ही रहें और समूह में एकत्र होने से बचें।
इस बीच कई स्वंयसेवी संगठनो और मंदिर प्रशासनों ने भी महीने के अंत तक पूजा स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानो को बंद रखने की पहल की है। गोंडा में पाटन देवी मंदिर और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिरो के कपाट बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तरों में भी न्यूनतम कर्मचारियों से काम चलाया जायेगा।
योगी ने कहा देश में कोरोना वायरस सेकेंड स्टेज में है। इसके प्रसार को रोकने के लिये लोगों को संयम बरतते हुये अपने घरों में रहना होगा और स्वत: आइसोलेशन का यथासंभव पालन करना होगा। घर के बड़े बुजुर्गो और कम उम्र के बच्चों को किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलने देना है क्योंकि उन पर संक्रमण के असर की संभावना अत्यधिक रहती है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोगों की पहचान अब तक की जा चुकी है हालांकि उनमें से तीन पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के एक करोड़ 65 लाख गरीब परिवारों को 20 किग्रा गेंहू और 15 किग्रा चावल मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यह खाद्यान्न 80 हजार राशन की दुकानो के जरिये वितरित किया जायेगा। उन्होने कहा कि नियुक्त नोडल आफीसर वितरण पर निगाह रखेंगे। अधिकारियों से कहा गया है कि जिन गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है,उनके कार्ड अविलंब बनाये जायें।
उन्होने कहा कि सरकार श्रम विभाग में पंजीकृत 20 लाख से अधिक दिहाडी के मजदूरों के बैंक खातों में एक हजार रूपये ट्रांसफर करेगी जबकि शहरी क्षेत्रों में रिक्शाचालक,हाकर्स समेत अन्य 15 लाख श्रमिकों को भी एक हजार रूपये वितरित किये जायेंगे। यह रकम संबधित लाभार्थी के बैंक खातों में डाली जायेगी।
योगी ने जिला प्रशासनो से ग्राम पंचायत और मंडल स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिये जो छूटे गये श्रमिको की सूची तैयार करेगी ताकि उनकों भी एक हजार रूपये की आर्थिक मदद मुहैया करायी जा सके। यह रकम आपदा कोष से वितरित की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधवा,दिव्यांगजन समेत अन्य करीब 83़ 83 लाख पेंशनधारकों को अगले दो महीने की पेंशन अप्रैल के पहले सप्ताह में वितरित की जायेगी जबकि मनरेगा श्रमिकों के सभी बकाये तत्काल दिये जायेंगे।
योगी ने सभी व्यापारियों और उद्योग समूहों से अपील की कि वे अपने कर्मचारियों कर अनुपस्थित का वेतन न काटें और उन्हे पूरा भुगतान करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में खाने पीने की वस्तुओं की कोई कमी नहीं है,इसलिये लोगों को अंजान भय से ग्रसित होकर जरूरी चीजाें का संग्रह करने की जरूरत नहीं है।