जयपुर राजस्थान के कोटा में कारगिल युद्ध के शहीद अजय आहूजा के नाम पर सरकारी स्कूल के एक हिस्से को तोड़ देने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा शहर में स्थित शहीद अजय आहूजा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के एक हिस्से को लेकर एक बिल्डर ने अपना स्वामित्व जताते हुए स्कूल के आधा दर्जन कमरों को तोड़ दिया।
मंगलवार देर रात से जारी इस कार्रवाई का सुबह लोगों को पता चलने पर इस कार्रवाई को रुकवाया। बताया जा रहा है कि इस मामले में न्यायालय से स्टे दिया गया है। इससे पहले स्कूल के एक हिस्से के छह कमरों को तोड़ दिया गया।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। डोटासरा ने मीडिया से कहा कि इस मामले में बिल्डर की गलती होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।