जयपुर | केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने कहा कि राजस्थान में पाली के सरकारी स्कूलों में जल्द ही सौर ऊर्जा से विद्युत व्यवस्था की जाएगी।
चौधरी ने आज एक बयान जारी कर कहा कि इसके तहत जिले के रोहट ब्लॉक के पाचं स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत सीएसआर फंड से अपने संसदीय क्षेत्र के स्कूलों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए पहल की है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सौर उर्जा से विद्युत उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने भी इस संबंध में अनापत्ति भी जारी कर दी है।