जयपुर। राजस्थान के जयपुर में सिविल लाईन फाटक पर पुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे भाजपा के नताओं को सरकार ने बातचीत का न्योता भेजा है।
स्थानीस प्रशासन ने तीन दिन से धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा एंव पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी को सरकार से बातचीत की जानकारी दी। चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि बातचीत का स्थान और समय अभी तय नहीं हुआ है लेकिन हम बातचीत के लिये तैयार है। शव को आज सुबह धरना स्थल पर ही फ्रीज में रख दिया गया।
दौसा जिले के महवा में शंभु पुजारी की दो बीधा मंदिर माफी जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद वह सदमे में आ गया तथा दो अप्रैल को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद डॉ मीणा ने महवा में ही धरना शुरू कर दिया तथा दो दिन पहले वह शव को जयपुर ले आये तथा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।