नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार सेवा कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि सरकार बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आज कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि हम बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं और इसके लिए रास्ता ढूंढ़ रहे हैं।
बीएसएनएल अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और मुनाफे में लौटने के लिए लगातार प्रयासरत है। 4जी सेवा शुरू नहीं करने से वह प्रतिस्पर्द्धा में अन्य ऑपरेटरों की तुलना में पिछड़ रहा है, विशेषकर महानगरों में। हालांकि, पिछले दिनों उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है, लेकिन एयरटेल, वोडाफोन और यहां तक कि नवागंतुक रिलायंस जियो की तुलना में भी अभी वह काफी पीछे है।
सरकारी सेवा प्रदाता 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम में 4जी सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने आश्वासन दिया कि सरकार बीएसएनएल को उसका पुराना गौरव हासिल करने में हरसंभव सहायता करेगी। वह जल्द ही इस संबंध में कोई घोषणा कर सकती है।