Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
government supervisor jobs for 12th pass in airline - Sabguru News
होम Career Education एयरलाइन में 12 वीं पास के लिए सुपरवाईजर बनने का शानदार मौका

एयरलाइन में 12 वीं पास के लिए सुपरवाईजर बनने का शानदार मौका

0
एयरलाइन में 12 वीं पास के लिए सुपरवाईजर बनने का शानदार मौका
Better opportunity to become a supervisor for 12th pass in airline
Better opportunity to become a supervisor for 12th pass in airline
Better opportunity to become a supervisor for 12th pass in airline

सरकारी नौकरी । अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो नौकरी पाने का ये एक अच्छा है हाल ही में एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) ने सीनियर सुपरवाईजर और सुपरवाईजर के 52 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड में सीनियर सुपरवाईजर और सुपरवाईजर पदों के  योग्य उम्मीदवार 09 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता-
सुपरवाईजर- इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास एवं होटल मैनेजमेंट / 01 वर्ष का डिप्लोमा तथा बेवरेज सर्विस / बेकरी में डिप्लोमा और कन्फेक्शनरी / क्राफ्ट्समैनशिप कोर्स और सम्बंधित फूड प्रोडक्शन/ कैटरिंग कोर्स में 01 वर्ष का डिप्लोमा होनी चाहिए।

सीनियर सुपरवाईजर- इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट तथा न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

रिक्त पदों की संख्या- 52

रिक्ति का विवरण-
सीनियर सुपरवाईजर
एमएमडी -14
ऑपरेशंस / ऑपरेशंस ट्रेनिंग- 09
एअरपोर्ट ऑपरेशंस -06
ट्रांसपोर्ट-06
फाइनेंस-04
पर्सनल-04
मार्केटिंग-04
एडमिन-01
फ्रंट डेस्क -01
सुपरवाईजर
केटरिंग -3

आयु सीमा- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
सीनियर सुपरवाईजर
आयु सीमा- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
नोट: उम्र सीमा में नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि- 09 अगस्त 2019

आवेदन कैसे करें- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।