भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि ई-टेंडरिंग घोटाले के दोषियों को बचाने के लिये जान बूझकर मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को सौंपी है।
सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की तरह डिजिटल इंडिया के इस घोटाले को दबाने और दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईओडब्ल्यू सहित कई विभागों के जांच अधिकारी प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार हैं। इनके रहते ई-टेंडरिंग की जांच कैसे निष्पक्ष होगी। इस मामले में साइबर अपराध के विशेषज्ञों की जरूरत होगी, जो ईओडब्ल्यू में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि घोटाला खुलते ही जिस तरह से प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को हटाया, उससे यह लगने लगा है कि सरकार इस घोटाले को दबाने में लग गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने पर घोटाले को दबाने में शामिल लोगों को भी दंडित किया जाएगा।