पटना | बिहार सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों को मुफ्त ड्रेस और किताब उपल्बध करायेगी। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज यहां आईटीआई के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्यों के साथ बैठक करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी आईटीआई के छात्रों को मुफ्त में दो सेट ड्रेस और जूता दिया जायेगा।
इसी तरह छात्रों को मुफ्त किताबें भी दी जायेगी । उन्होंने कहा कि इन किताबों को छात्र अपनी पढ़ायी के बाद संस्थान में जमा कर देंगे। सिन्हा ने कहा कि आईटीआई के छात्र पहले प्रशिक्षण के लिए बाहर जाते थे लेकिन अब प्रमंडल स्तर पर मॉडल आईटीआई बनाया जा रहा है जहां इन छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सभी आईटीआई में पुस्तकालय की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण मेला का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे बिहार के 250 प्रशिक्षित बच्चों को अवसर मिलेगा। यह मेला 19 जून को भागलपुर, 20 को पूर्णियां, 22 को मोतिहारी में आयोजित की जायेगी। इस प्रशिक्षण मेला में 18 से 25 वर्ष के छात्र हिस्सा लेंगे।