कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बातचीत के लिए राजभवन आने के लिए गुरुवार को आमंत्रित किया। धनखड़ ने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आने से संवैधानिक गतिरोध पैदा हो सकता है।
राज्यपाल ने ट्वीट किया कि कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया की कमी से संवैधानिक गतिरोध बन सकता है, जिसे हम दोनों को खत्म करना होगा और मुख्यमंत्री से सप्ताह में कभी भी राजभवन आकर बातचीत करने का आग्रह करता हूं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के बीच वार्ता, चर्चा तथा विचार-विमर्श लोकतंत्र के लिए सर्वोत्कृष्ट है तथा यह संवैधानिक शासन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने 15 फरवरी को मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि संवैधानिक तौर पर उठाए गए मुद्दें पर काफी लंबे समय से आपकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसका का उत्तर देना आपका संवैधानिक कर्तव्य है।