अजमेर। अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती के 137वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बतौर मुख्य विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
विश्वविद्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ‘सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानंद सरस्वती’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में श्रीमद दयानंद आर्श गुरुकुल गौतम नगर दिल्ली के स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, दर्शन योग महाविद्यालय रोजड़ गुजरात के आचार्य सत्यजीत मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। संगोष्ठी में कई विशिष्ट आर्यजन मौजूद रहेंगे।
हालांकि राजभवन की ओर से अभी आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल मिश्र ने विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी सिंह का आमंत्रण का स्वीकार करते हुए आने की मंजूरी दे दी है।