अजमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के तीस अक्टूबर को अजमेर आगमन पर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर में वेद मंत्रों के गुंजायमान के साथ उनकी अगवानी की जाएगी।
प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अजमेर आ रहे मिश्र विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे। संगोष्ठी का विषय सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानंद सरस्वती रखा गया है। वे संगोष्ठी में शिरकत करने के बाद अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत तथा पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन करेंगे।
राज्यपाल तीन नवंबर को एक बार फिर अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय आएंगे और दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली अजमेर स्थित भिनायकोठी है जहां वर्ष 1883 में उनका निर्वाण हुआ था। इस अवसर पर आज अजमेर में आर्य समाज की ओर से भी कार्यक्रम किए जा रहे है।