अजमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की।
मिश्र ने दरगाह में पवित्र मजार पर गहरे नीले रंग की कढ़ाई वाली मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर प्रदेश एवं देश में अमनो अमान एवं खुशहाली की कामना की। उनकी आधे घंटे की दरगाह यात्रा में वह करीब दस मिनट तक मजार पर इबादत के साथ दुआ की।
वीआईपी खादिम मुकद्दस मोईनी के साथ खादिम अब्दुलबारी चिश्ती ने संयुक्त रुप से उनसे चादर पेश कराई तथा दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया। राज्यपाल को बुलंद दरवाजे पर स्मृति चिह्न के रूप में दरगाह की तस्वीर भी भेंट की गई।
इसके बाद मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें दरगाह आने का मौका मिला है और उन्होंने प्रदेश में अमनो अमान, भाईचारे, सांप्रदायिक सौहार्द एवं खुशहाली की कामना की है। कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। हम सभी लोग ये दुआ करते हैं।
इससे पहले दरगाह पहुंचने पर निजाम गेट पर अंजुमन के सदर मोईन सरकार, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, अंजुमन यादगार के नायाब सदर डॉ. माजिद चिश्ती, दरगाह नाजिम शकील अहमद ने राज्यपाल की अगवानी की। इससे पूर्व उनके जयपुर से अजमेर सर्किट हाउस पहुंचने पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, महापौर धर्मेंद्र गहलोत आदि ने उनकी अगवानी की।