जैसलमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने नववर्ष की पूर्व संध्या सरहद पर सैनिकों के साथ बिताई और उनका उत्साहवर्द्धन किया।
इससे पहले मिश्र तनोट माता के दर्शन किए और वहां से करीब 20 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल 139वीं वाहिनी सीमा चौकी बबलियानवाला पहुंच कर सरहद की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सीमा पर तारबंदी एवं सुरक्षा के तमाम उपायों के बारे में जानकारी ली और सीमा सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल की सराहना की।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी मुकेश कुमार सिंह, कमाडेण्ट डीएस अहलावत तथा नरेन्द्र कुमार यादव ने राज्यपाल को सरहद की सुरक्षा से सम्बन्धित तमाम उपायों एवं इनके लिये अपनाई जाने वाली नवीनतम सुरक्षा एवं संचार तकनीकों के उपयोग से अवगत करवाया।
मिश्र ने सीमा सुरक्षा में जुटे अधिकारियों, महिला एवं पुरुष कांस्टेबल तथा सीमा प्रहरियों को सम्बोधित किया और उनका हौंसला बढाया। नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की एवं अपनी ओर से मिठाई खिला कर जवानों का मुंह मीठा किया।
राज्यपाल को सीमा क्षेत्र और चौकी का मुआयना कराते हुए बीएसएफ के अधिकारियों ने संपूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा दिया।