जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति विजय श्रीमाली के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है।
सिंह ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि विजय श्रीमाली का निधन राज्य के शिक्षा जगत में बड़ी क्षति है। वह विख्यात शिक्षाविद्, कर्तव्यनिष्ठ एवं कुशल प्रशासक थे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही वह उनसे मिले थे और विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोंह की जानकारी दी थी।
उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है।
श्रीमाली के निधन के बाद सिंह ने महर्षि दयांनन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का आगामी एक अगस्त को होने वाला दीक्षांत समारोह एवं दो अगस्त को गांव भ्रमण का कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया। उल्लेखनीय है कि श्रीमाली का दिल का दौरा पड़ने से उदयपुर में निधन हो गया।
एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के कुलपति डॉ.विजय श्रीमाली का निधन