जयपुर । राजस्थान में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों एवं मजदूरों के कल्याण के लिये मजदूर एवं कामगार कल्याण बोर्ड का गठन करके उन्हें सशक्त किया जायेगा।
राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपने अभिभाषण में बताया कि निर्माण श्रमिक कल्याण की योजनाओं को सुसंगत बनाकर पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जायेगा। राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये एकल खिड़की प्रणाली को सुदृढ़ किया जायेगा। संभागीय स्तरों पर व्यापारिक प्रदर्शनी एवं मेलों के लिये जगह चिन्हित करके उनके आयोजन के लिये अनुकूल वातावरण निर्मित किया जायेगा।
सिंह ने बताया कि राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिये सार्वजनिक एवं शैक्षणिक संस्थाओ के मध्य समन्वय स्थापित करके ऐसे पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे जिनसे उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर हासिल हो सकें। शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास करके उन्हें स्वरोजगार के लिये रिण मुहैया करवाकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।