Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राज्यपाल ने सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने का आदेश वापस ले लिया - Sabguru News
होम Breaking राज्यपाल ने सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने का आदेश वापस ले लिया

राज्यपाल ने सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने का आदेश वापस ले लिया

0
राज्यपाल ने सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने का आदेश वापस ले लिया

चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गुरुवार देर रात एक घटनाक्रम में बिना विभाग के मंत्री वी सेंथिलबालाजी की बर्खास्तगी का आदेश वापस ले लिया और राज्य मंत्रिमंडल तथा मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को संदेश भेजकर सूचित किया है।

मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गिरफ्तार मंत्री सेंथिलबालाजी को बर्खास्त करने के अपने पहले के आदेश को आज वापस ले लिया है। हालांकि, राजभवन की ओर से किसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रवि ने अपना संदेश मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भेजा है। देर रात मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से बातचीत की। राज्यपाल ने कहा कि वह अटॉर्नी जनरल से परामर्श करेंगे और इस कदम के बारे में कानूनी राय लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने के आदेश को राज्यपाल ने अगले संचार तक स्थगित रखा है। इससे पहले दिन में रवि ने एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए सेंथिलबालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से ‘बर्खास्त’ कर दिया था। सेंथिलबालाजी को हाल ही में कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।