जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा करते हुए कहा है कि आने वाले समय भारतीय जनता पार्टी सभी चुनावों में पिछड़ जाएगी और उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा।
डोटासरा ने गुरुवार को राज्य के चार जिलों के जिला प्रमुख एवं प्रधानों के चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान नाराज एवं आक्रोशित हैं और उनका आक्रोशित होना जायज भी है, क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा उन पर तीन काले कानून थोपे गए थे और किसानों को बारह महीने सड़कों पर सोना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में किसान भाजपा को वोट देने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देखना इनका क्या हाल होता हैं, इनके समझ में ही नहीं आएगा कि यह क्या हुआ, क्योंकि हीटलरशाही, दादागिरी एवं तानाशाही लोकतंत्र में नहीं चलती।
उन्होंने कहा कि जो कर लिया, मोदी-अमित शाह ने कर लिया, अब आने वाले समय में चाहे राज्य के चुनाव हो, उपचुनाव या छोटे निकाय के चुनाव उनमें भाजपा पिछड़ने वाली है और उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पंचायत चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है और गंगानगर से उठी किसानों की आंधी भाजपा को देशभर में साफ कर देगी।
उन्होंने चार जिलों के पंचायत समिति चुनावों में 30 में से 19 पंचायत समितियों में कांग्रेस पार्टी का प्रधान निर्वाचित होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने इस जीत की सूत्रधार प्रदेश की जनता, सभी पंचायत समिति सदस्यों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद एवं बधाई दी।