अजमेर । राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तीन जून को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डोटासरा इसके लिए सोमवार को अजमेर आएंगे और वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बोर्ड अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
डोटासरा शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार बोर्ड का परिणाम जारी करेंगे। इससे पहले सीनियर सेकेंडरी (बारहवीं) का परीक्षा परिणाम दो चरणों में बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी और बाद में बोर्ड के प्रशासक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल जारी कर चुके है। दसवीं की परीक्षा के लिए 10 लाख 88 हजार 241 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।