नयी दिल्ली । बॉलीवुड के डासिंग स्टार गोविंदा 14 को अपना लकी मानते हैं। गोविंदा ने बताया कि वह एक ही वक्त पर कई सारी फिल्में किया करते थे और किरदारों के बीच कभी कन्फ्यूज नहीं होते थे।
उन्होंने कहा कि फिल्म हद कर दी आपने में उन्होंने 14 किरदार निभाए थे। गोविंदा ने बताया कि 14 उनका लकी नंबर था। गोविंदा ने कहा, “पहली तारीख जिस वक्त में शूटिंग कर रहा था वो 14 तारीख थी। 14 सालों तक मैं टॉप पर रहा और जब लोकसभा में आया तो वह 14वीं लोकसभा थी। सारे बुजुर्ग यही कह रहे थे कि गोविंद तुम यह लोकसभा कर लो यह 14वीं लोकसभा है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुजुर्ग जो कुछ भी कह देते हैं वह कर जाते हैं फिर वह परवाह नहीं किया करते।”
गोविंदा ने कहा कि राजनीति मुश्किल काम है। लेकिन क्या आदमी दुनिया में आसान कामों के लिए ही जाना जाता है? मुझे उस वक्त बुजुर्ग लोग और सीनियर लोगों ने कहा कि यह 14वीं लोकसभा है और तुम कर लो गोविंद। एक तरह से देखा जाए तो धर्म-कर्म और उन सभी की ये आवाज थी कि आ जाओ, तो मैं आ गया।