Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र में मटकी फोड़ ‘गोविन्दा’ का निधन, शिंदे ने दिया मदद का आश्वासन - Sabguru News
होम India City News महाराष्ट्र में मटकी फोड़ ‘गोविन्दा’ का निधन, शिंदे ने दिया मदद का आश्वासन

महाराष्ट्र में मटकी फोड़ ‘गोविन्दा’ का निधन, शिंदे ने दिया मदद का आश्वासन

0
महाराष्ट्र में मटकी फोड़ ‘गोविन्दा’ का निधन, शिंदे ने दिया मदद का आश्वासन

मुंबई। महाराष्ट्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी उत्सव के दौरान घायल हुए 24 वर्षीय गोविंदा संदेश दलवी ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में आश्वासन दिया कि दलवी के परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।

कुर्ला वेस्ट निवासी संदेश दलवी दही-हांडी उत्सव के दौरान हांडी फोड़ते समय ऊपर से गिरने से घायल हो गया था। उसे 19 अगस्त को नगर निगम द्वारा संचालित आरएन कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह शिव शंभो गोविंदा पाठक समूह का हिस्सा था।

एक अधिकारी ने कहा कि गोविंदा को 19 अगस्त को कूपर अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनके परिवार ने डिस्चार्ज अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस लिया और उन्हें 21 अगस्त को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें सोमवार को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

नानावती अस्पताल के डॉ करण ने कहा कि मरीज के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद सर्जरी की गई, लेकिन बच नहीं सका और कल रात नौ बजे उसकी मौत हो गई। राज्य में दही-हांडी के दौरान 222 लोगों को चोटें आने की रिपोर्ट मिली थी। जिनमें से 204 काे उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य 17 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन रहे।

इस बीच महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने आज सरकार से मांग की कि जन्माष्टमी उत्सव के दौरान ऊंचाई से गिरकर मरने वाले युवक के परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए।

सदन में जब शिवसेना विधायक अजय चौधरी ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया, तो उसे अध्यक्ष ने उसे खारिज कर दिया लेकिन पवार ने सरकार को इस मुद्दे को स्पष्ट करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि दही-हांडी में कई युवक मचान से गिरकर घायल हो गए। बाद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन को आश्वासन दिया कि पीड़ित दलवी के परिवार को मदद दी जाएगी।