![सरकार ने नौसेना के कैडेटों को ट्रेनिंग देने के लिए 2700 करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी सरकार ने नौसेना के कैडेटों को ट्रेनिंग देने के लिए 2700 करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/02/nirmla-sitamarm-1.jpeg)
![Govt approved defense deals of Rs. 2700 crores for training of naval cadets](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/02/nirmla-sitamarm-1.jpeg)
नयी दिल्ली । सरकार ने नौसेना के कैडेटों को ट्रेनिंग देने के लिए 2700 करोड़ रूपये की लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण पोत खरीदने के सौदे को आज मंजूरी दे दी।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस सौदे को मंजूरी दी गयी। इन जलपोतों पर नौसेना की महिला कैडेटों सहित अन्य कैडेटों को भी प्रशिक्षण देने की सुविधा होगी। ये नौसैनिक पोत मानवीय सहायता और आपदा राहत के कार्यों के साथ-साथ अस्पताल पोत की ड्यूटी करने में भी सक्षम होंगे।