Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Govt cancels foreign ministers meet, says Imran Khan's real face revealed-भारत-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द - Sabguru News
होम Delhi भारत-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द

भारत-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द

0
भारत-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द
Govt cancels foreign ministers meet, says Imran Khan's real face revealed
Govt cancels foreign ministers meet, says Imran Khan's real face revealed
Govt cancels foreign ministers meet, says Imran Khan’s real face revealed

नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर में उसके सुरक्षाकर्मियों की निर्मम हत्या और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों का महिमामंडन करने के लिए उन पर डाक टिकट जारी करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयार्क में इसी माह होने वाली बैठक को रद्द करने की घोषणा की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरूवार को कहा था कि पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इसी माह संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के इतर न्यूयार्क में बैठक होगी। लेकिन उन्होंने आज घोषणा की कि पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए भारत ने यह बैठक रद्द करने का निर्णय लिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि गुरूवार को की गयी घोषणा के बाद दो बहुत ही गंभीर घटनाएं सामने आयी हैं। एक तो पाकिस्तान समर्थित तत्वों ने हमारे सुरक्षा कर्मियों की निर्मम हत्या की और दूसरे आतंकवादी और आतंकवाद का महिमामंडन करने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा बीस डाक टिकट जारी करने से यह साबति हो जाता है कि पाकिस्तान अपने तरीकों को नहीं सुधारेगा।

उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के पत्रों की भावना को ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में सकारात्मक बदलाव और परस्पर शांति के लिए आतंकवाद पर चर्चा की मंशा व्यक्त की थी।

प्रवक्ता ने कहा कि इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से पाकिस्तान के बातचीत के प्रस्ताव के पीछे उसके नापाक एजेन्डे का पर्दाफाश हो गया है तथा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा कुछ ही दिनों में दुनिया के सामने आ गया है।

उन्होंने कहा कि इस माहौल में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत का कोई अर्थ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के मद्देनजर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयार्क में कोई बातचीत नहीं होगी।