श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर में पीसीपीएनडीटी के दल ने रविवार को श्रीगंगानगर में एक सरकारी चिकित्सक सहित महिला दलाल को भ्रूण लिंग परीक्षण करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर के समीप चक गांव 17 जैड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर चिकित्सा प्रभारी नियुक्त चिकित्सक डॉ. अतुल बंसल को श्रीगंगानगर में मीरा मार्ग स्थित जनता अस्पताल में महिला दलाल मंजू उर्फ सिमरन के साथ भ्रूण परीक्षण करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डॉ. अतुल बंसल गांव 17 जैड पीएचसी पर बतौर मेडिकल ऑफिसर कार्यरत हैं। वह निजी अस्पताल में भी मरीजों को देखने का कार्य करता है।
मामले के अनुसार सीपीएनडीटी को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर एक गिरोह द्वारा भ्रूण लिंग जांच करने की शिकायत मिली थी। इस पर दल ने मुखबिर के जरिए उक्त गिरोह का पता लगा लिया और जाल बिछाते हुए जनता अस्पताल में एक गर्भवती महिला को ग्राहक के रूप में भेजा जिसने महिला दलाल मंजू उर्फ सिमरन को 10 हजार रुपए दिए।
मंजू ने उक्त राशि चिकित्सक अतुल बंसल को उसके कक्ष में दी। उसके बाद गर्भवती महिला डॉ बंसल के कक्ष में पहुंची, तब डा बंसल ने उसे भ्रूण का लिंग बता दिया। उसी समय सीपीएनडीटी के दल ने दबिश देकर डॉ बंसल से 10 हजार रुपए की राशि बरामद कर ली। मामले की जांच की जा रही है।