अम्बासा । त्रिपुरा में सरकारी कर्मचारियों का सातवें वेतन आयोग संबंधी काफी लंबेे समय से जारी इंतजार खत्म होने वाला है और मंत्रिमंडल मंगलवार को इसकी घोषणा कर सकता है।
त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांति देव ने सोमवार को यहां इस बात के संकेत दिये। राज्य के सरकारी कर्मचारी वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लंबे समय से बढे हुए वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं इससे पहले वाम दलों के 25 साल के शासन के दौरान कर्मचारियों को वेतन समीक्षा आयोग के आधार पर वेतन दिया जाता था।
इस साल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सातवें वेतन आयोग की सफारिशों को लागू करने का वादा किया था और इसी के मद्देनजर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पीपी वर्मा कमेटी का गठन किया गया।
गत सात महीनों के दौरान राज्य सरकार कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन नहीं दे सकी थी जिसे लेकर कर्मचारियों की अटकलें बढ़ गयी थी। अब इन सभी अटकलों को विराम देतेे हुए मुख्यमंत्री ने आखिरकार कह ही दिया था कि दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा और इसकी घोषणा कल मंत्रिमंडल की बैैठक में की जाएगी।