नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमले के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने गुरुवार को सभी निजी टेलिविजन चैनलों को का पालन करने की सलाह दी है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा सभी निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को जारी की गई एक सलाह, सरकार ने उन्हें केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम 1995 में निर्धारित ‘कन्टेंट कोड’ का पालन करने के लिए कहा गया है।
सूचना एव्ं प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में आतंकवादी हमलों के आलोक में सभी निजी टीवी चैनलों को किसी भी सामग्री के प्रसारण के संबध में विशेष रूप से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
ऐसी खबर जो हिंसा को बढावा देती हों या फिर कानून एवं व्यवस्था के लिए परेशानी पैदा करती हों, जो राष्ट्र विरोधियों को बढ़ावा देती हों या फिर राष्ट्र की अखंडता पर असर डालती हों। चैनलों को ऐसी सामग्री का प्रसारण नहीं करना चाहिए।