Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
govt janana hospital ajmer news-जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर महिला कांग्रेस खफा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर महिला कांग्रेस खफा

जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर महिला कांग्रेस खफा

0
जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर महिला कांग्रेस खफा

अजमेर। राजकीय महिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अजमेर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व ने सोमवार को अस्पताल परिसर का दौरा किया तथा प्रसूताओं को होने वाली परेशानियों के संबंध में अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

खान ने अस्पताल अधीक्षक डॉ कांति यादव को दिए ज्ञापन में बताया कि संभाग में प्रसूताओं के लिए एकमात्र जनाना अस्पताल ही सबसे बडा चिकित्सा केन्द्र है। मरीजों की संख्या के अनुपात में अस्पताल में संसाधन अपर्याप्त होने से आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है।

हाल ही में एक प्रसूता को ट्रोली और स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं होने के बाद टूटी व्हीलचेयर पर ले जाए जाने के दौरान प्रसव हो जाना अस्पताल की बदइंतजामी का बडा उदाहरण है। इसी तरह जननी एक्सप्रेस का एक टायर फट जाने के बाद दूसरा टायर स्टेपनी के रूप में न होने से एम्बूलेंस रास्ते में अटक जाने तथा वहीं प्रसव होने की घटना शर्मसार करने वाली है।

एक महिला के लिए उसके जीवन में प्रसव सबसे सुखद क्षण होता है जिसे अस्पताल प्रशासन की ढिलाई दुखद क्षण में तब्दील कर देती है। संभाग के सबसे बडे अस्पताल में प्रसूताओं के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को दूर करना अस्पताल प्रशासन की नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी बनती है।

इस तरह सरकारी अस्पताल में अयवस्थाओं के कारण प्रसूताओं को ​मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पडता है। इससे मरीजों को न केवल आर्थिक नुसान उठाना पडता है ​बल्कि सरकारी अस्पताल की छवि भी धूमिल होती है।