Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Railway में निकली 1 लाख से ज़्यदा भर्तिंयां - Sabguru News
होम Career Railway में निकली 1 लाख से ज़्यदा भर्तिंयां

Railway में निकली 1 लाख से ज़्यदा भर्तिंयां

0
Railway में निकली 1 लाख से ज़्यदा भर्तिंयां
RAILWAY-GROUP-D-JOBS-2019
RAILWAY-GROUP-D-JOBS-2019
RAILWAY-GROUP-D-JOBS-2019

SAbguru Job Update : रेलवे Group D, ntpc में 1 लाख से अधिक पदों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिसूचना के साथ, इस माह कई सरकारी विभागों ने नौकरी के लिए आवेदन निकले हैं। जो भी उम्मीदवार नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह सिविल सेवा, रक्षा, कर्मचारी चयन आयोग और अन्य क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं जिनके लिए आप इसी समय आवेदन कर पायंगे हैं। इसके साथ ही हम आपको बतादें कि आपको इसके लिए क्या करना होगा। आपकी शिक्षा कितनी होनी चाहिए और चयन की पूरी कर्याप्रणाली क्या होगी। इसके अलावा हम इनसे जुड़ी आय की भी जानकारी आपको देंगे।

RRB Para Medical Staff Notification 2019: रेलवे चयन बोर्ड (RRB) पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती करने वाला है। इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति 4 मार्च 2019 को जारी हुई थी। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 1937 पद भरे जायेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट तथा कुछ पदों के लिए 12वीं होना अनिवार्य है।

आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं।

पदों की जानकारी:

  • डायटीशियन – 04
  • स्टाफ नर्स – 1109
  • डेंटल हाइजिनिस्ट – 05
  • डायलिसिस तकनीशियन – 20
  • विस्तार शिक्षक – 11
  • स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III – 289
  • लैब अधीक्षक ग्रेड III – 25
  • पर्फ्युज़निस्ट – 01
  • फ़िज़ियोथेरेपिस्ट – 21
  • फार्मासिस्ट ग्रेड III – 277
  • रेडियोग्राफ़र – 61
  • स्पीच थेरेपिस्ट – 01
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट – 01
  • ईसीजी तकनीशियन – 23
  • लेडी हेल्थ विजिटर – 02
  • लैब सहायक ग्रेड II – 82

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि – 04 मार्च 2019
  • ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि – 02 अप्रैल 2019
  • ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 04 अप्रैल 2019
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 05 अप्रैल 2019
  • फाइनल सब्मिट करने की अंतिम तिथि – 07 अप्रैल 2019
  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा – जून 2019

शैक्षिक योग्यता:

निर्धारित शैक्षिक योग्यता पदानुसार अलग अलग है। पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विज्ञप्ति देखें। विज्ञप्ति आप किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क:
GENERAL तथा OBC कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 500/- तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए 250/- रु।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा।