Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
govt law college ajmer student protest-विधि महाविद्यालय की स्थाई मान्यता को लेकर छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer विधि महाविद्यालय की स्थाई मान्यता को लेकर छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन

विधि महाविद्यालय की स्थाई मान्यता को लेकर छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन

0
विधि महाविद्यालय की स्थाई मान्यता को लेकर छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन

अजमेर। राजकीय विधि महाविद्यालय की स्थाई मान्यता समेत कई मांगों को लेकर आंदो​लन कर रहे छात्रों ने शनिवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्राचार्य और उच्च शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

छात्र प्रतिनिधियों का कहना है कि साल 2005 से लेकर कॉलेज अस्थाई मान्यता के भरोसे चल रहा है। इसके चलते हर साल शिक्षा सत्र प्रभावित होता है। प्रवेश से लेकर परीक्षा तक की तारीखें खिसकती रहती है। प्रवेश प्रक्रिया किसी भी सूरत में जुलाई माह से प्रारंभ हो जानी चाहिए। इसमें हमेशा विलंब होता आया है। इस साल भी अभी तक प्रवेश प्रकिया शुरू नहीं हो पाई है।

govt law college ajmer student protest
govt law college ajmer student protest

महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा के चारदीवारी तक नहीं है। हर साल ज्ञापन, प्रदर्शन के बाद ही सरकार की नींद खुलती है और वह अस्थाई मान्यता का झुनझुना थमा देती है। इस अवसर पर छात्र नेता मनोज मेघवाल, धर्मेन्द्र बाजवा समेत बडी संख्या में छात्र मौजूद रहे।