अजमेर। राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में स्थाई रूप से बनी समस्याओं के निदान के लिए एक बार फिर छात्रों ने प्रदर्शन कर रोष जताया तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि पूरे शैक्षिक सत्र के दौरान समस्याओं को लेकर आंदोलन होते रहते हैं। इसके बावजूद प्रशासन व्याप्त समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं देता।
छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर ने बताया कि महाविद्यालय की स्थाई मान्यता का मसला अब तक अटका पडा है। शिक्षकों व प्राचार्य की स्थाई नियुक्ति को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। जिले का एकमात्र विधि महाविद्यालय होने के बाद भी खेल मैदान की सुविधा नहीं मिल पा रही है। महाविद्यालय परिसर के चारों ओर चारदीवारी तक नहीं है इससे सुरक्षा का माखौल उड रहा है।